40 अंकों के साथ रूरल ब्लू बना चैंपियन

टेल्को मैदान में खेले गये जेएससीए बी डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में रूरल ब्लू की टीम ने नेशनल क्रिकेट क्लब को छह विकेट से मात दी.

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 8:31 PM

जमशेदपुर. टेल्को मैदान में खेले गये जेएससीए बी डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में रूरल ब्लू की टीम ने नेशनल क्रिकेट क्लब को छह विकेट से मात दी. रुरल ब्लू की टीम 11 मैचोंं में कुल 40 अंक अर्जित करते हुए बी डिवीजन लीग का खिताब अपने नाम किया. रूरल ब्लू की टीम अपने 11 मैचों में से दस में जीत हासिल की. नेशनल क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.5 ओवर में दस विकेट पर 77 रन बनाये. अनुराग सिंह ने 25 रनों की पारी खेली. रूरल ब्लू के ऋषभ सिन्हा और रिशू कुमार साहू ने तीन-तीन विकेट लिये. जवाब में रूरल ब्लू की टीम 16 ओवर में चार विकेट पर 79 रन बनाकर मैच जीत लिया. सुमन पात्रा ने 31 रनों की पारी खेली. अमनदीप ने दो विकेट लिये. ऋषभ सिन्हा प्लेयर ऑफ द मैच बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version