Jamshedpur News : टाटा मोटर्स यूनियन में 28 को रूद्राभिषेक, बोनस के लिए यूनियन सौंपेगा मांग पत्र

Jamshedpur News : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कार्यकारिणी की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को यूनियन परिसर स्थित गोपेश्वर हॉल में हुई.

By RAJESH SINGH | July 24, 2025 12:50 AM

Jamshedpur News :

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कार्यकारिणी की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को यूनियन परिसर स्थित गोपेश्वर हॉल में हुई. बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने की. बैठक के दौरान महामंत्री आरके सिंह ने आगामी 28 जुलाई के प्रस्तावित रूद्राभिषेक कार्यक्रम और बोनस को लेकर चर्चा की गयी. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि यूनियन के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर एवं रूद्राभिषेक कार्यक्रम शहर में चर्चा का विषय बन चुका है. इस बार भी आगामी 28 जुलाई को रूद्राभिषेक कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करेंगे, ऐसी अपेक्षा है.

बोनस के लिए यूनियन जल्द प्रबंधन को देगी पत्र

बैठक के दौरान कर्मचारियों के सालाना बोनस पर भी विचार-विमर्श किया गया. यूनियन ससमय बोनस वार्ता के लिए प्रबंधन को मांग पत्र सौंपेगा. बैठक में यूनियन के तमाम पदाधिकारी, कमेटी मेंबर, आरके सिंह फैंस क्लब के तमाम सदस्य मौजूद थे.

सेवादारों का अध्यक्ष-महामंत्री ने किया सम्मान

बाबाधाम यात्रा के दौरान सेवा कार्यों में सहयोग करने वाले सेवादारों को अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह ने अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है