Jamshedpur News : पारडीह से सिमुलडंगा तक फ्लाईओवर निर्माण से सड़क हो गयी संकरी, परेशानी
Jamshedpur News : बालीगुमा में रविवार को बाबा तिलका माझी संघर्ष समिति की एक बैठक जिला परिषद सदस्य पिंटू दत्ता की अध्यक्षता में हुई.
बालीगुमा में बाबा तिलका माझी संघर्ष समिति की बैठक, प्रशासन से समस्या का समाधान की मांग
Jamshedpur News :
बालीगुमा में रविवार को बाबा तिलका माझी संघर्ष समिति की एक बैठक जिला परिषद सदस्य पिंटू दत्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एनएच-18 में पारडीह से सिमुलडंगा तक चल रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य के कारण हो रही समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. वक्ताओं ने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते सड़क संकरी हो गयी है. इसकी वजह से आम नागरिकों को परेशानी हो रही है. जिला परिषद सदस्य पिंटू दत्ता ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों और ट्रक मालिकों द्वारा सड़क किनारे भारी वाहनों की पार्किंग कर दी जाती है, जिस वजह से दुर्घटनाओं की घटनाएं बढ़ गयी है. साथ ही जाम की स्थिति बनी रहती है. सामाजिक कार्यकर्ता मदन मोहन ने कहा कि बाबा तिलका माझी चौक असामाजिक गतिविधियों का केंद्र बन गया है. नया एमजीएम अस्पताल के सामने डिमना लेक की ओर जाने वाली सड़क पर जांच के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है.बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिला प्रशासन उक्त समस्याओं का समाधान अविलंब करे, अन्यथा ग्रामवासी सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसको लेकर जल्द ही जिला प्रशासन को एक मांग पत्र सौंपा जायेगा. इस अवसर पर दीपक मुर्मू, सुखलाल टुडू, राखल सोरेन, पप्पू सोरेन, होंदा दास, चमन सिंह, अभिषेक सिंह, कृष्णा हांसदा, सनातन हांसदा, रंजीत दे आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
