Jamshedpur news. राष्ट्रीय जनता दल महानगर कमेटी की बैठक में संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

जनता से जुड़ाव बढ़ाने पर जोर दिया गया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 3, 2025 6:32 PM

Jamshedpur news.

बिष्टुपुर सर्किट हाउस में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल महानगर कमेटी की एक बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता बागी गुट के महानगर जिलाध्यक्ष रमेश राय ने की. बैठक में उपस्थित अध्यक्ष रमेश राय ने सदस्यों को बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी के संगठन विस्तार करते हुए मजबूत बनाना है. उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर चले गये हैं, उनको कैसे पार्टी में लाया जा सकता है, को लेकर रणनीति बनायी गयी है. इसके साथ ही राजद के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठित करने और जनता से जुड़ाव बढ़ाने पर जोर दिया गया. बैठक में कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है