Jamshedpur News : राहत : इ-पॉस मशीन पर अंगूठा लगाते ही कार्डधारियों का स्वत: हो जायेगा इ-केवाइसी
Jamshedpur News : पीएच व अंत्योदय राशन कार्डधारी को राशन कार्ड में अब इ- केवाइसी के लिए कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है.
राशन कार्डधारियों को अब इ-केवाइसी के लिए नहीं देना होगा कोई दस्तावेज
-स्मार्ट पीडीएस: पूर्वी सिंहभूम में 4.26 लाख व पश्चिमी सिंहभूम में 4.11 लाख कार्ड में शामिल सदस्यों का नहीं है इ-केवाइसी अपडेट
Jamshedpur News :
पीएच व अंत्योदय राशन कार्डधारी को राशन कार्ड में अब इ- केवाइसी के लिए कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है. पीडीएस डीलर के यहां राशन लेते समय इ-पॉस मशीन पर अंगूठा लगाते ही इ-केवाइसी अपडेट हो जायेगा. अबतक इ-केवाइसी अपडेट नहीं होने से बड़ी संख्या में राशन कार्डधारी व उनके परिवार के सदस्य परेशान थे. ऐसे लोग डीलर के यहां और सरकारी कार्यालय का चक्कर इ-केवाइसी कराने के लिए लगा रहे थे. ऐसे लोगों को राशन लेने में भी परेशानी हो रही थी.उक्त समस्या का स्थायी निदान स्मार्ट पीडीएस-2025 में हो गया है. सितंबर 2025 से लागू हुए स्मार्ट पीडीएस सिस्टम से अब पीडीएस डीलर के यहां इ-पॉस मशीन पर एक बार राशन लेने के लिए अंगूठा लगाते ही इ-केवाइसी स्वत: हो जायेगा.
यहां बता दें कि पूर्वी सिंहभूम में 4.26 लाख व पश्चिमी सिंहभूम में 4.11 लाख लोगों का इ- केवाइसी अपडेट नहीं है. इस कारण ऐसे मेंबर को राशन लेने में दिक्कत हो रही थी. बता दें कि झारखंड में इ-केवाइसी अपडेट के लंबित मामले में पूर्वी सिंहभूम जिला का स्थान सातवें नंबर पर है, हालांकि राज्य के एक दर्जन से ज्यादा जिलों से अच्छी स्थिति है.वर्जन…
राशन कार्डधारियों को इ-केवाइसी के लिए अब कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है. डीलर के यहां इ-पॉस मशीन पर अंगूठा लगाते ही इ-केवाइसी स्वत: हो जायेगा.सुनीला खलखो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पश्चिमी सिंहभूम.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
