Reliance Youth Development football League : जेएफसी अंडर-18 टीम सामना जिंक एकेडमी से आज
जेएफसी अंडर-18 टीम और जिंक फुटबॉल एकेडमी के बीच मंगलवार को रिलायंस फाउंडेशन यूथ डेवलपमेंट लीग रीजनल क्वालिफायर्स का एक अहम मैच खेला जायेगा
जमशेदपुर. जेएफसी अंडर-18 टीम और जिंक फुटबॉल एकेडमी के बीच मंगलवार को रिलायंस फाउंडेशन यूथ डेवलपमेंट लीग रीजनल क्वालिफायर्स का एक अहम मैच खेला जायेगा. यह मैच कदमा स्थित फ्लैट-लेट में होगा. पिछले मैच में स्पोर्ट्स ओडिशा के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली जेएफसी की टीम इस मैच को जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थित मजबूत करना चाहेगी. जेएफसी यूथ टीम के मुख्य कोच कैजाद अंबापर्दिवाला ने कहा कि यह मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. जिंक एक अच्छी टीम है और वे पॉइंट्स में हमारे करीब हैं. इसलिए हमें डिसिप्लिन में रहना होगा. धैर्य रखना होगा. जिंक फुटबॉल एकेडमी ने ग्रुप में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और पूरे क्वालिफायर में करीबी मुकाबले में रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
