Jamshedpur news. स्वस्थ रहने के लिए नियमित जांच जरूरी : एसएसपी
पुलिस लाइन, गोलमुरी में सर्वाइकल एवं ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता सह मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन, 250 पुलिसकर्मियों की हुई जांच
Jamshedpur news.
स्वस्थ रहने के लिए समय-समय पर नियमित जांच कराना बहुत ही जरूरी है. नियमित जांच कराने से व्यक्ति को रिपोर्ट के आधार पर उनके सेहत के बारे में जानकारी मिलती है. इससे बीमारी के बारे में भी समय पर जानकारी मिल जाती है. इसका समय रहते बेहतर इलाज कराया जा सकता है. अगर आप नियमित जांच नहीं कराते हैं और परेशानी होने पर जांच कराते हैं, तो गंभीर बीमारी होने की आशंका होती है. उक्त बातें रविवार को पुलिस लाइन गोलमुरी में आयोजित सर्वाइकल एवं ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता सह मेडिकल चेकअप कैंप के दौरान एसएसपी किशोर कौशल कही. रविवार को मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज की ओर से सर्वाइकल एवं ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता सह मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में करीब 250 पुलिसकर्मी की मेडिकल जांच करायी गयी. इस दौरान पुलिसकर्मियों का आंख, रक्तचाप, शुगर समेत रुटीन जांच की गयी. जांच के बाद जरूरत के अनुसार पुलिसकर्मियाें को इलाज के बारे में सलाह दी गयी. वहीं दूसरी ओर मणिपाल मेडिकल कॉलेज की डॉ विनिता सिंह और डॉ ओजस्वी शंकर द्वारा सर्वाइकल एवं ब्रेस्ट कैंसर के बारे में कई प्रकार की अहम जानकारी दी गयी. जागरूकता सत्र में कैंसर बीमारी के बारे में विस्तार से बताया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसएसपी किशोर कौशल और विशिष्ट अतिथि मेडिकल सर्विसेज के महाप्रबंधक डॉ विनिता सिंह, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डॉ आस्था रमन, मणिपाल मेडिकल कॉलेज की डॉ ओजस्वी शंकर समेत कई अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
