गैर आदिवासी ग्राम प्रधानों की मान्यता रद्द हो : माझी परगना महाल

माझी परगना महाल, आदिवासी पारंपरिक व्यवस्था धाड़ दिशोम के प्रतिनिधिमंडल ने आसनबनी तोरोप पारगना बाबा हरिपोदो मुर्मू के नेतृत्व में पोटका अंचल कार्यालय में कोल्हान के प्रमंडलीय आयुक्त के साथ मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 12:51 AM

जमशेदपुर :

माझी परगना महाल, आदिवासी पारंपरिक व्यवस्था धाड़ दिशोम के प्रतिनिधिमंडल ने आसनबनी तोरोप पारगना बाबा हरिपोदो मुर्मू के नेतृत्व में पोटका अंचल कार्यालय में कोल्हान के प्रमंडलीय आयुक्त के साथ मुलाकात की. पांचवी अनुसूचित क्षेत्रों के ग्रामों में प्रशासन द्वारा बनाये गये गैर आदिवासी ग्राम प्रधानों की मान्यता रद्द करने की मांग की. साथ ही आदिवासी पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था के पारगना बाबा, मानकी बाबाओं द्वारा प्रमाणित आदिवासी पारंपरिक माझी बाबा, पारानिक, जोगमाझी, गोडेत, नायके , कुडाम नायके को ही मान्यता दिये जाने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधि मंडल में पारगना आयो पुंता मुर्मू, देश पारानिक बाबा दुर्गा चरण मुर्मू, देश जायरेत बिरेन टुडू, माझी बाबा दशमत मुर्मू, मानसिंह सोरेन, सुशांत हेंब्रम सहित कई माझी बाबा व समाज के पारंपरिक अगुवा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है