Re tichikawa join jfc squad for durand cup : जापानी मिडफील्डर रे तचिकावा जेएफसी से जुड़े
जापान के रे तचिकावा डूरंड कप के लिए जमशेदपुर फुटबॉल क्लब से जुड़ गये हैं. रविवार को तचिकावा जमशेदपुर पहुंचे.
जमशेदपुर. जापान के 27 वर्षीय मिडफील्डर रे तचिकावा डूरंड कप के लिए जमशेदपुर फुटबॉल क्लब से जुड़ गये हैं. रविवार को तचिकावा जमशेदपुर पहुंचे. आठ अगस्त को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जेएफसी व लद्दाख एफसी के बीच होने वाले डूरंड कप के मैच में तचिकावा के खेलने की उम्मीद है. पिछले सीजन में तचिकावा ने जेएफसी को आइएसएल के सेमीफाइनल व सुपर कप के फाइनल तक पहुंचाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया था. मिडफील्ड में अपने स्किल व शानदार पासिंग के लिए मशहूर तचिकावा के पास क्लब फुटबॉल का लंबा अनुभव है. डूरंड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के करीब जमशेदपुर की टीम के मुख्य कोच खालिद जमील के लिए भी यह टूर्नामेंट अहम है. इस टूर्नामेंट के बाद खालिद जमील जेएफसी का साथ छोड़कर भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच का पदभार संभालेंगे. ऐसे में खालिद जमील जमशेदपुर को एक खिताब जरूर दिलाना चाहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
