Jharkhand ratan Rambo got 10th position in puskar Mela Horse ring: झारखंड रतन रैंबो को मिला दसवां स्थान
जमशेदपुर. राजस्थान के पुष्कर में आयोजित भारत की सबसे प्रसिद्ध पुष्कर मेला बुधवार को संपन्न हो गया.
जमशेदपुर. राजस्थान के पुष्कर में आयोजित भारत की सबसे प्रसिद्ध पुष्कर मेला बुधवार को संपन्न हो गया. पुष्कर मेले में घोड़ों के लिए एक विशेष शो ‘हॉर्स रिंग’ का आयोजन किया गया. इसमें जमशेदपुर के रहने वाले जसराज वर्क ने अपने घोड़े झारखंड रतन रैंबो के साथ हिस्सा लिया. इस हॉर्स रिंग इवेंट में रैंबों को दसवां स्थान मिला. रैंबो को उसके लंबाई, लुक व चलने की शानदार कला के लिए दसवां स्थान हासिल हुआ. इस प्रतिष्ठित हॉर्स रिंग इवेंट में पूरे भारत वर्ष से लगभग 80 अलग-अलग व उन्नत नस्ल के घोड़े ने हिस्सा लिया. रैंबो को जमशेदपुर के छोटा बांकी स्थित डीएसबी स्टर्ड फॉर्म में ट्रेनिंग दिया जाता है. दो वर्ष का रैंबो मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा है. डीएसबी स्टर्ड फॉर्म में अभी दस अलग-अलग नस्ल के घोड़ों को अलग-अलग हॉर्स रिंग व हॉर्स राइडिंग जैसे इवेंट के लिए ट्रेनिंग प्रदान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
