Video: जमशेदपुर में विसर्जन जुलूस में रामनवमी का झंडा हाईटेंशन तार में सटा, 5 लोग झुलसे, 1 की हालत गंभीर
Ram Navami Julus: पूर्वी सिंहभूम जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में हाईटेंशन चार की चपेट में विसर्जन जुलूस के दौरान श्रीरामनवमी का झंडा सट गया. इससे इसकी चपेट में आने से पांच लोग झुलस गए. एक की हालत गंभीर है. सभी को टीएमएच में भर्ती कराया गया है.
Ram Navami Julus: जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज-पूर्वी सिंहभूम जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के यशोदा नगर शारदा राम बजरंग अखाड़ा कमेटी के विसर्जन जुलूस में श्रीरामनवमी का झंडा हाईटेंशन तार में सट गया. इस कारण बांस पकड़ कर खड़े पांच लोगों को जोर का झटका लगा. इस हादसे में पांच लोग झुलस गए. इनमें एक की हालत गंभीर है. सभी को इलाज के लिए टीएमएच (टाटा मोटर्स अस्पताल) में भर्ती कराया गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद सभी को अस्पताल लेकर गए. घायलों में प्रदीप वर्मा, बिरजू, उनका पुत्र, संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह एवं एक अन्य युवक है.
ये भी पढ़ें: सीरियस पेशेंट्स के लिए वरदान साबित होगा बोकारो का क्रिटिकल केयर ब्लॉक, सभी सुविधाएं मिलेंगी मुफ्त
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन से मिले केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, कल्पना सोरेन भी थीं मौजूद
