Jamshedpur News : कोल्हान में मानव तस्करी रोकने के लिए अभियान चलायेगा रेलवे

Jamshedpur News : कोल्हान क्षेत्र में मानव तस्करी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने व्यापक अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है.

By RAJESH SINGH | June 28, 2025 12:45 AM

कई केस सामने आने के बाद आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम करेगी कार्रवाई

आदित्यपुर स्टेशन से 15 लड़कियां तस्करी के दौरान रेस्क्यू की गयीं

26 जून को टाटानगर स्टेशन से 16 युवतियों को रेस्क्यू किया गया

Jamshedpur News :

कोल्हान क्षेत्र में मानव तस्करी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने व्यापक अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है. हाल ही में आदित्यपुर स्टेशन के पास से लगभग 15 नाबालिग लड़कियां एक महिला तस्कर के साथ पकड़ी गयीं. पूछताछ में पता चला कि उन्हें घरेलू नौकरानी या होटल में काम दिलाने का झांसा देकर चेन्नई ले जाया जा रहा था. इनमें कई लड़कियां गुवा थाना क्षेत्र की थीं.

जानकारी के अनुसार 26 जून को टाटानगर स्टेशन से 16 अन्य युवतियों को रेस्क्यू कर तस्करी से बचाया गया. अगले ही दिन नुईया गांव की एक महिला ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी, जिससे आशंका जतायी जा रही है कि वह भी इसी तस्करी नेटवर्क का शिकार बनी है. इस मामले के बाद रेलवे, विशेषकर आरपीएफ और जीआरपी सतर्क हो गये हैं. हालांकि आरपीएफ को मानव तस्करी के मामलों की जांच का कानूनी अधिकार नहीं है, फिर भी वह जीआरपी और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सहयोग कर रही है. रेलवे का विशाल नेटवर्क इस तरह के अपराधों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

रेलवे ने ग्रामीण क्षेत्रों, विशेषकर नुईया और नोवामुंडी के आसपास, जागरुकता बढ़ाने और स्टेशन परिसरों में निगरानी तेज करने की योजना बनायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है