Jharkhand News : रेल पुलिस में दूर होगी अफसरों की कमी, अपराधियों पर कसी जायेगी नकेल, बोले-डीजी अनिल पालटा

Jharkhand News : झारखंड के पुलिस महानिदेशक रेल (डीजी) अनिल पालटा ने टाटानगर रेलवे स्टेशन और रेल एसपी कार्यालय का सोमवार को निरीक्षण किया. डीजी ने एसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध अनुसंधान की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि रेल पुलिस में अफसरों की काफी कमी है. इसे दूर किया जायेगा.

By Prabhat Khabar | September 6, 2022 8:20 AM

Jharkhand News : झारखंड के पुलिस महानिदेशक रेल (डीजी) अनिल पालटा ने टाटानगर रेलवे स्टेशन और रेल एसपी कार्यालय का सोमवार को निरीक्षण किया. इस दौरान रेल एसपी ऋषभ झा भी मौजूद थे. डीजी ने एसपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध अनुसंधान की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि रेल पुलिस में अफसरों की काफी कमी है. इसे दूर किया जायेगा. इसके लिए सरकार से पत्राचार किया गया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसी जायेगी.

झारखंड के पुलिस महानिदेशक रेल (डीजी) अनिल पालटा ने बताया कि रेल थानों में पुराने लंबित केसों का निबटारा करने और फरार अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया गया है. इसमें टाटानगर रेल क्षेत्र 25 साल पुराने मामले भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि खनन माफिया, आयरन ओर की ढुलाई में सक्रिय माफियाओं पर नकेल कसी जायेगी ताकि अपराध को काबू में किया जा सके. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए रेल पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. स्टेशन परिसर में बेवजह घूमने वालों को पकड़ा जायेगा. नशाखुरानी गिरोह के लोगों को पकड़ने के लिए रेलवे के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है.

Also Read: झारखंड के 17 वर्ष के रोहित बने दुनिया के 5000 छात्रों के टीचर, अमेरिका के कई गवर्नर ने भेजे प्रशस्ति पत्र

रेल डीजी ने कहा कि पुलिस अफसरों की कमी काफी ज्यादा है. इसके लिए सरकार से पत्राचार किया गया है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में 130 एसआइ की जरूरत है जबकि उनके पास सिर्फ 12 एसआइ हैं. इससे जांच भी प्रभावित होती है. अफसरों की कमी को दूर किया जायेगा. रेलवे के असहयोग के कारण रेल थाना और रेल पुलिस के भवन नहीं बन पा रहे हैं. झारखंड पुलिस निर्माण निगम के माध्यम से रेलवे पुलिस अपना भवन बनाने की पहल करेगी ताकि किसी पर निर्भरता नहीं रह जाये.

Also Read: Jharkhand Crime News : नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या के खिलाफ पैदल मार्च, आरोपी को फांसी देने की मांग

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version