Jamshedpur News : सभी मरीजों को दें कंबल, बच्चा वार्ड में लगाएं हीटर : सीएस

जिले में बढ़ रही ठंड को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया गया है. एमजीएम, सदर सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ठंड से बचाव के लिए पूरी व्यवस्था करने को कहा गया है.

By RAJESH SINGH | November 13, 2025 12:46 AM

ठंड को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों को किया अलर्ट

Jamshedpur News :

जिले में बढ़ रही ठंड को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया गया है. एमजीएम, सदर सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ठंड से बचाव के लिए पूरी व्यवस्था करने को कहा गया है. साथ ही एमजीएम व सदर अस्पताल में मरीजों को कंबल व चादर मिल रहा है कि इसकी जांच की जा रही है. एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आरके मंधान ने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त कंबल उपलब्ध है. सभी नर्स इंचार्ज को निर्देश दिया गया है कि ठंड में सभी मरीजों को कंबल दें. वहीं, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने कहा कि बच्चों के वार्ड में ठंड का असर ज्यादा न पड़े, इसके लिए सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में हीटर लगाने का निर्देश दिया गया है.सिविल सर्जन ने कहा कि ठंड में कई तरह की बीमारी फैलती है. बीमारी के अनुसार आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में स्टॉक में रखें, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. वहीं ठंड में हार्ट व ब्लड प्रेशर के मरीजों की संख्या भी बढ़ जाती है, इसको देखते हुए अस्पतालों के इमरजेंसी वार्ड में हीटिंग व्यवस्था और पर्याप्त स्टाफ ड्यूटी पर रखने को कहा गया है. एंबुलेंस सेवाओं को भी 24 घंटे सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि ठंड के कारण गंभीर स्थिति में मरीजों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके.

एमजीएम के बच्चा वार्ड में लगे पांच हीटर

ठंड को देखते हुए एमजीएम अस्पताल के बच्चा वार्ड में विशेष व्यवस्था की गयी है. अस्पताल के वार्ड में पांच हीटर लगाये गये हैं. जिससे वहां इलाज कराने आने वाले बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है