Jamshedpur News : आकांक्षी प्रखंडों में समय पर पहुंचायें योजनाओं का लाभ : उपायुक्त

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गुरुवार को आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की.

By RAJESH SINGH | September 12, 2025 12:34 AM

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गुरुवार को आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आकांक्षी प्रखंडों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, सिंचाई और सड़क जैसी बुनियादी सेवाओं का लाभ समय पर उपलब्ध करायें. डीसी ने कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं का लक्ष्य आधारित कार्यान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि वंचित और दूरस्थ क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके. बैठक में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर में सुधार करने, बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, किसानों को कृषि योजनाओं से जोड़ने और सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण संपर्क मार्गों के विस्तार और आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने के निर्देश दिये. डीसी ने साफ कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं और फील्ड स्तर पर नियमित निगरानी सुनिश्चित करें. बैठक में सतत प्रयास कर निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने और गांवों के समग्र विकास में योगदान देने की अपील भी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है