Jamshedpur News : बिष्टुपुर के पीएंडएम मॉल में ओपन वाइन शॉप खोलने की तैयारी

Jamshedpur News : मेट्रो सिटी की तर्ज पर जमशेदपुर के पीएंडएम मॉल में ओपन वाइन शॉप खोलने की तैयारी की जा रही है. दुकान के लाइसेंस के लिये अनु सिंह द्वारा विभाग को अर्जी दी गयी है.

By RAJESH SINGH | November 19, 2025 1:30 AM

मॉल का 50 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्रफल होने पर ही मिल सकता है ओपन वाइन शॉप का लाइसेंस

मेट्रो सिटी की तर्ज पर खुलेगी दुकान

Jamshedpur News :

मेट्रो सिटी की तर्ज पर जमशेदपुर के पीएंडएम मॉल में ओपन वाइन शॉप खोलने की तैयारी की जा रही है. दुकान के लाइसेंस के लिये अनु सिंह द्वारा विभाग को अर्जी दी गयी है. हालांकि अबतक लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया है. लाइसेंस मिलने के बाद दुकान खोला जा सकता है. जानकारी के अनुसार ओपन वाइन शॉप खोलने के लिये कई नियम सरकार द्वारा बनाये गये हैं. जिसके तहत मॉल में ओपन वाइन शॉप खोलने के लिये 50 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्रफल होना अनिवार्य है. इसके अलावा दुकान में कम से कम दो हजार रुपये के कीमत की शराब ही बेची जानी है. शहर के कई मॉल इस मानक को पूरा नहीं करते हैं. जिसके कारण वहां ओपन वाइन शॉप खुलना मुश्किल है. मालूम हो कि मेट्रो सिटी में ओपन वाइन शॉप कई जगहों पर रहते हैं. लेकिन जमशेदपुर इस मामले में अबतक पीछे है. हालांकि शराब दुकान का लाइसेंस निजी किये जाने के बाद से दुकानों की साजो-सज्जा की गयी है. दुकान को आकर्षक बनाने का प्रयास लाइसेंसधारी द्वारा किया गया है.

वर्जन…

ओपन वाइन शॉप खोलने के लिए एक आवेदन मिला है. फिलहाल उसपर सहमति नहीं बनी है. ओपन वाइन शॉप के लिए कई मानक हैं. उसे देखना पड़ेगा.

अजय कुमार, सहायक उत्पाद आयुक्तB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है