Jamshedpur News : दवा के लिए गर्भवती महिलाएं, टीबी के मरीज व छोटे बच्चों को नहीं लगना पड़ेगा लाइन

Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल में चल रहे एआरटी सेंटर में एड्स बीमारी की दवा लेने के लिए प्रतिदिन मरीजों की भीड़ रहती है. इसमें हर तरह के मरीज रहते हैं.

By RAJESH SINGH | November 27, 2025 1:00 AM

Jamshedpur News :

एमजीएम अस्पताल में चल रहे एआरटी सेंटर में एड्स बीमारी की दवा लेने के लिए प्रतिदिन मरीजों की भीड़ रहती है. इसमें हर तरह के मरीज रहते हैं. जिसके कारण मरीजों की लंबी लाइन लग जाती है. इसको ध्यान में रखते हुए एआरटी सेंटर के पदाधिकारियों ने बताया कि एआरटी सेंटर में दवा लेने वाली गर्भवती महिलाएं, टीबी के मरीज व छोटे बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर लाइन में लगे बिना सबसे पहले दवा दी जायेगी. इसके साथ ही सभी मरीजों को कहा गया कि अगर उनके घर का पता या फोन नंबर बदल गया है, तो एआरटी सेंटर में इसकी जानकारी देते हुए नया नंबर व पता नोट करा दें, ताकि सेंटर में इसकी जानकारी रहे. वहीं अगर किसी भी मरीज की स्थिति गंभीर होती है तो उसको तुरंत अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती करायें, ताकि उसका इलाज किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है