Jamshedpur News : डाक विभाग नये साल में करेगा बड़ा बदलाव, 24 घंटे में मिलेगी डिलीवरी

Jamshedpur News : डाक विभाग बदलाव के दौर से गुजर रहा है. नये बदलाव के जरिये सेवा को आम जनता तक जल्दी पहुंचाने की कवायद चल रही है.

By RAJESH SINGH | December 24, 2025 1:01 AM

जेन जेड नहीं, अब एन जेन डाकघर होगा, संभावनाएं तलाश रहा विभाग

Jamshedpur News :

डाक विभाग बदलाव के दौर से गुजर रहा है. नये बदलाव के जरिये सेवा को आम जनता तक जल्दी पहुंचाने की कवायद चल रही है. इस कड़ी में जनवरी से डाक विभाग फास्ट होने जा रहा है. डाक विभाग ने नयी सर्विस शुरू करने की तैयारी कर ली है, जो महज 24 घंटे में आपका पार्सल तय पते पर पहुंचा देगा. इस सर्विस के तहत दो तरह की सेवाएं शुरू की जायेंगी. ज्यादा दूरी के लिए डाक विभाग 48 घंटे में ही शर्तिया डिलीवरी कर देगा. दोनों ही गारंटी वाली सेवाएं अगले साल जनवरी से शुरू होंगी. पूरे देश में एक साथ इसकी शुरुआत की तैयारी की जा रही है. कोल्हान के वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने बताया कि विभाग 24 घंटे और 48 घंटे में ‘डिलीवरी’ की गांरटी के साथ डाक एवं पार्सल सेवा शुरू करेगा. जनवरी से 24 घंटे और 48 घंटे में डाक वितरण और अगले दिन पार्सल वितरण सेवा शुरू हो जायेगी. उन्होंने बताया कि डाक और पार्सल की डिलीवरी की गारंटी के साथ नयी सेवाएं शुरू होगी. इसको लेकर तैयारी की जा रही है. ऑनलाइन मीटिंग हुई है. कुछ डाकघरों से इसकी शुरुआत होगी और फिर कोल्हान के सारे डाकघरों से यह सेवा शुरू होगी. आपको बता दें कि अभी पार्सल पहुंचने में दो से तीन दिन का समय लगता है. बताया जाता है कि प्रॉफिट सेंटर के रूप में डाक विभाग को बदलाव करने की तैयारी के तहत यह सेवाएं शुरू हो रही है.

जेन जेड की जगह अब होगा एन जेन डाकघर, नये संस्थानों में डाक सेवा शुरू करने की कवायद

डाक विभाग द्वारा हाल ही में युवाओं की जरूरत को ध्यान में रखकर खोले गये, जेन जेड डाकघरों का नाम बदलने जा रहा है. बताया जाता है कि इसका नाम एन जेन यानी नेक्स्ट जेनरेशन डाकघर बनाया जायेगा. इसका नाम भी बदला जायेगा. वहीं, कोल्हान के नये संस्थानों में भी डाक सेवाओं को शुरू करने की कवायद चल रही है. इसकी संभावनाओं को तलाशा जा रहा है. कोल्हान के वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने बताया कि इसकी संभावनाओं को अभी देखा जा रहा है. एनआइटी में सफल होने के बाद नये जगह पर खोलने की कवायद की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है