Jamshedpur News : टाटानगर पार्किंग ठेकेदार व कर्मचारियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही पुलिस

Jamshedpur News : टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग की ठेका कंपनी से जुड़े लोगों के आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है. आरपीएफ और जीआरपी के अलावे जिला पुलिस भी इसपर नजर रखे हुए है.

By RAJESH SINGH | August 2, 2025 1:24 AM

पुलिस को जानकारी मिली है कि आपराधिक प्रवृति के लोग पार्किंग शुल्क की कर रहे वसूली

Jamshedpur News :

टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग की ठेका कंपनी से जुड़े लोगों के आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है. आरपीएफ और जीआरपी के अलावे जिला पुलिस भी इसपर नजर रखे हुए है. दरअसल, आरपीएफ और जिला पुलिस को यह जानकारी मिली है कि वहां कई ऐसे तत्व पैसे की वसूली कर रहे हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. रेलवे ठेकेदार वैसे तो महिला है, लेकिन वहां लगातार उनका काम राजीव राम ही देख रहा है. पुलिस को शिकायत मिली है कि राजीव राम का आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस उसके आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गयी है. गौरतलब है कि टाटानगर स्टेशन पार्किंग को लेकर पूर्व में हत्या भी हो चुकी है. इस कारण पुलिस कोई जोखिम लेने की स्थिति में नहीं है. राजीव राम का नाम सीतारामडेरा में हुए एक फायरिंग में आया था. इसके अलावा उसे उत्तर प्रदेश के बलिया के नरही पुलिस ने 2019 में हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया था. इसके अलावा 2020 में बोकारो के एक व्यवसायी राजू गुप्ता की हत्या और व्यापारी सुरेश पर फायरिंग के मामले में अपराधियों को पैसा और आर्म्स देने का खुलासा हुआ था. जिसमें राजीव राम अपराधी घोषित हुआ था. इन शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर रेलवे के अधिकारियों को भी जानकारी साझा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है