सोनारी लूटकांड : पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी

झारखंड के कई जिलाें में बदमाशों की तस्वीर भेजी गयी

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 8:36 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

सोनारी मेन रोड स्थित एमबी ज्वेलर्स में हुए लूटकांड में अपराधियों की तलाश में पुलिस टीम जुट गयी है. पुलिस आसपास के जिलों में हाल में लूटकांड के मामले में जेल से छूटे अपराधियों का पता लगा रही है, ताकि सीसीटीवी फुटेज में मिले बदमाश की तस्वीरों से मिलान कराया जा सके.पुलिस ने घटनास्थल से एक बदमाश के हाथ से निकले खून के नमूने को लेकर जांच के लिए एफएसएल भेजी है. पुलिस अपराधियों के लोकल नेटवर्क को भी खंगाल रही है. इधर एमबी ज्वेलर्स में हुए लूटकांड के बाद से आभूषण दुकानदार भयभीत हैं. पुलिस के अनुसार बदमाश शहर के बाहर के हैं. इस कारण आसपास के जिलाें के अलावा झारखंड के कई जिलाें में बदमाशों की तस्वीर भेजी गयी है. मालूम हो कि शुक्रवार को सोनारी मेन रोड स्थित एमबी ज्वेलर्स में अपराह्न करीब पौने दो बजे कारबाइन से लैस तीन बदमाशों ने लूटकांड को अंजाम दिया. बाइक से पहुंचे तीन बदमाशों ने महज आठ मिनट में ही करीब 80 लाख की कीमत का सोना और दो लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गये. इस संबंध में दुकानदार कौशल कुमार मालू ने सोनारी थाना में तीन अज्ञात के खिलाफ लूट का केस दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version