अब नहीं होगा सिलिंडर का झंझट, टेल्को में दिसंबर से पहुंचेगी पाइपलाइन गैस
PNG Supply In Jamshedpur: टेल्को में दिसंबर से पाइपलाइन प्राकृतिक गैस (PNG) की सप्लाई शुरू होने जा रही है. 3000 से अधिक घरों और कॉमर्शियल प्लेस पर गैस कनेक्शन इंस्टॉल हो चुका है. इस सुविधा के बाद सिलिंडर बुकिंग का झंझट खत्म होगा और सुरक्षित, पोस्टपेड गैस का फायदा मिलेगा. गेल जल्द 6 CNG स्टेशन भी शुरू करेगा.
PNG Supply In Jamshedpur, जमशेदपुर : टेल्को के तीन हजार से अधिक घरों और 25 से अधिक कॉमर्शियल प्लेटफार्म को दिसंबर माह से पाइपलाइन प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. टेल्को में पाइपलाइन से घरों में गैस की आपूर्ति के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण लगभग अंतिम चरण में पहुंच गया है, इस सेवा के शुरू होते ही टेल्को के तीन हजार से अधिक निवासियों को सिलिंडर बुकिंग और हैंडलिंग के झंझट से मुक्ति मिलेगी. यह पाइपलाइन प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की आपूर्ति करेगी, जो एक सुरक्षित और सुविधाजनक ईंधन है और इसके लिए बिजली वितरक और गैस नेटवर्क ऑपरेटर से संपर्क करके कनेक्शन स्थापित करने की आवश्यकता होगी. टेल्को कॉलोनी एरिया में पाइपलाइन से प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करने वाली कंपनी ने अपने डीआरएस (डिस्ट्रिक्ट रेगुलेटिंग स्किड-स्टेशन सिस्टम) लगा दिया है, जहां से मेन पाइप लाइन पहुंचने वाली गैस की रफ्तार को कम कर छोटी पाइप लाइन से घरों तक पहुंचाने का काम किया जायेगा. टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के लिए बने टेल्को कॉलोनी के लगभग घरों, आस-पास के फ्लैट, टाटा मोटर्स के तीनों क्लब व होटलों में भी पीएनजी का कनेक्शन इंस्टॉल कर दिया गया है. टाटा मोटर्स प्लांट के अंदर टाटा ऑटो कॉम नामक एंसीलरी में तीन हजार स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएमडी) प्राकृतिक गैस का प्रतिदिन इस्तेमाल हो रहा है.
टाटा मोटर्स से जल्द होगा गेल का करार
टाटा मोटर्स में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए गेल द्वारा 2026 में करार किये जाने की संभावना है. टाटा मोटर्स में आपूर्ति शुरू होने पर डेढ़ लाख एससीएम प्रतिदिन तक खपत पहुंच जायेगी. गेल ने सितंबर माह में जेम्को स्थित टाटा स्टील की कांबी मिल में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की शुरूआत कर अपना अगला कदम टाटा मोटर्स, टिनप्लेट, तार कंपनी (आइएसडब्ल्यूपी), नुवोको और टाटा पावर की तरफ बढ़ा दिया है. कांबी मिल में गेल द्वारा प्रतिदिन 31 हजार स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर प्रतिदिन (एससीएमडी) प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की जा रही है. इसकी क्षमता बढ़ कर जल्द 43 हजार एससीएमडी की जायेगी. गैस आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गेल ने इस क्षेत्र में 23 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछा दी है. इस पाइपलाइन नेटवर्क से क्षेत्र की 10 से अधिक उद्योग इकाइयों को प्रतिदिन दो लाख एससीएम से अधिक गैस उपलब्ध कराने की क्षमता बनी है. साथ ही इस रूट पर सीएनजी स्टेशन और डीआरएस लगाकर घरों एवं होटलों में पीएनजी आपूर्ति की भी योजना है.
Also Read: सरायकेला की सड़कें बनी कब्रगाह: 10 महीनों में गयी 176 जानें, रफ्तार पर ब्रेक लगाने प्रशासन फेल
गेल के छह स्टेशन जल्द खुलेंगे
गेल के अधिकारी ने बताया कि मार्च 2026 तक सीएनजी के छह स्टेशन शुरू कर दिए जायेंगे. जहां से सीएनजी की सुविधा वाहन चालक – मालिकों को मिलेगी. इसमें एक्सएलआरआइ और शास्त्रीनगर के पास गेल का अपना स्टेशन होगा, जबकि चार अन्य पेट्रोलियम कंपनियों के पंप पर गेल अपने सीएनजी के डिस्पेंसर लगायेगा. वर्तमान में जमशेदपुर में छह हजार से अधिक घरों, 53 होटलों और 14 सीएनजी स्टेशनों में 16 हजार किलो व ढाई हजार से अधिक एससीएमडी पीएनजी गैस उपलब्ध करायी जा रही है.
पोस्टपेड के साथ साथ सुरक्षित भी है यह सुविधा
गेल के अधिकारियों ने बताया कि घरेलू इस्तेमाल के लिए पीएनजी काफी सुरक्षित गैस है. एलपीजी की तुलना में यह काफी हल्की है और इसकी खपत भी कम होती है. एलपीजी काफी प्रेशर से निकलती है, जबकि पीएनजी का प्रेशर काफी धीमा होता है. इस्तेमाल के दौरान एलपीजी बर्बाद भी अधिक होती है. एलपीजी भारी होने के कारण किसी कारण जमीन उसका फैलाव हो सकता है, लेकिन पीएनजी हल्की होने के कारण यह ऊपरी सतह की ओर चली जायेगी, जिसके नुकसान का खतरा टल सकता है. पोस्टपेड होने के कारण मासिक बिल का भुगतान मीटर के मुताबिक किया जा सकता है.
