Jamshedpur News : ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाला गिरफ्तार, बताया- क्यों फेंका था पत्थर

Jamshedpur News : टाटानगर आरपीएफ ने ट्रेन पर पथराव करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

By RAJESH SINGH | September 12, 2025 12:59 AM

Jamshedpur News :

टाटानगर आरपीएफ ने ट्रेन पर पथराव करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. उक्त व्यक्ति का नाम अनूप कुमार है, जो आदित्यपुर के इच्छापुर लाइन टोला का रहने वाला है. 41 वर्षीय अनूप कुमार को सालगाझुड़ी के पास शालिमार कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन पर 15 जुलाई को पथराव करने के मामले में गिरफ्तार किया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उसने बताया कि उसका वहां किसी से झगड़ा हो गया था. वह रेल के किनारे पर था. अचानक ट्रेन आयी तो गुस्सा में ट्रेन पर ही पत्थर फेंक दिया, जिससे ट्रेन का शीशा टूट गया. आरपीएफ ने उससे गहन पूछताछ की, जिसके बाद उसको जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है