Jamshedpur News : 12 साल से कम आयु वाले नहीं जा पायेंगे हज, जानिये क्या है सऊदी अरब सरकार का फैसला

Jamshedpur News : सऊदी अरब ने हज यात्रा 2025 को लेकर एक बड़ा फैसला करते हुए 12 साल से कम आयु वाले बच्चों की हज यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है.

By RAJESH SINGH | April 14, 2025 12:56 AM

बच्चों का निबंधन शुल्क आज लेंगे, तो नहीं होगी कोई कटौती, कल से लगेगा शुल्क

291 बच्चों की यात्रा होगी रद्द, झारखंड के दो व बिहार के चार बच्चे इसमें शामिल

Jamshedpur News :

सऊदी अरब ने हज यात्रा 2025 को लेकर एक बड़ा फैसला करते हुए 12 साल से कम आयु वाले बच्चों की हज यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब 12 साल तक के बच्चे अपने माता-पिता के साथ हज पर नहीं जा पायेंगे. मदरसा फैजुल उलूम धातकीडीह के मास्टर ट्रेनर हाजी युसूफ ने बताया कि सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि हज के दौरान बढ़ती भीड़ को लेकर और बच्चों की सुरक्षा के कारणों से सरकार ने यह फैसला लिया है. हज कमेटी के फैसले के बाद 291 बच्चों की यात्रा पर प्रतिबंध लग गया है, इसमें दो झारखंड व चार बिहार के बच्चे शामिल हैं.

सेंट्रल हज कमेटी ऑफ इंडिया ने जारी निर्देश में कहा है कि 2025 में हज यात्रा पर जानेवाले वैसे हज यात्री, जिन्होंने अपने 12 साल की आयु तक के बच्चों का यात्रा के लिए निबंधन व पैसे जमा करा दिये हैं, वे सोमवार (14 अप्रैल) तक पैसा वापस प्राप्त कर सकते हैं. यात्रा आवेदन रद्द करने संबंधी कार्रवाई ऑनलाइन पूरी की जायेगी, इस दौरान कोई कटौती शुल्क नहीं लिया जायेगा. 14 अप्रैल के बाद ऐसा करनेवालों से नियमानुसार शुल्क वसूला जायेगा. हज यात्रा में पहले बच्चों को ले जाने की अनुमति दी जाती थी, लेकिन भीड़ के कारण बच्चों को आने पर रोक लगा दी गयी है. तीर्थयात्रा के अनुभव को और अधिक सहज बनाने के लिए बच्चों को न लाने की सलाह दी गयी है. मंत्रालय ने कहा, हज यात्रा के दौरान भारी संख्या में बड़ी भीड़ को कंट्रोल करना काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में इस दौरान छोटे बच्चों को गंभीर खतरा हो सकता है. इसलिए बच्चों की हज यात्रा पर रोक लगा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है