Jamshedpur News : बरसाती बीमारियों की वजह से सदर अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या

Jamshedpur News : बरसात में होने वाली बीमारियों की वजह से इन दिनों खासमहल स्थित सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है.

By RAJESH SINGH | July 18, 2025 8:02 PM

अस्पतालों में सर्दी, खांसी व बुखार के आ रहे ज्यादा मरीज

Jamshedpur News :

बरसात में होने वाली बीमारियों की वजह से इन दिनों खासमहल स्थित सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. शुक्रवार को अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन देखी गयी. इनमें सबसे ज्यादा भीड़ मेडिसिन विभाग में थी. डॉक्टरों के मुताबिक सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं. साथ ही डायरिया के भी मरीज आ रहे हैं. शुक्रवार को अस्पताल में 600 मरीज पहुंचे थे. इधर, एमजीएम अस्पताल में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहां ज्यादा मरीज होने पर स्ट्रेचर पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है. एमजीएम के अधीक्षक ने बताया कि नये बेड मंगाये गये हैं. एमजीएम अस्पताल में ओपीडी में प्रतिदिन 1200 से ज्यादा मरीज इलाज कराने आ रहे हैं.

साकची में एमजीएम अस्पताल बंद होने से सदर में बढ़े मरीज

साकची स्थित एमजीएम अस्पताल को डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. इस कारण सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है