Passionate Veterans Cricket Club:तेजस को हराकर शौर्य ने जीता खिताब

शौर्य की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में आयोजित वेटरन 50 प्लस क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है.

By NESAR AHAMAD | April 21, 2025 9:57 PM

जमशेदपुर. शौर्य की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में आयोजित वेटरन 50 प्लस क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. पैशनेट वेटरन क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में शौर्य की टीम ने तेजस को तीन रन से हराया. बेस्ट बैट्समैन मनु दीक्षित, बेस्ट बॉलर भोला प्रसाद, बेस्ट कैच महेश झा, बेस्ट फील्डर जीएसआर मूर्ति रहे. वहीं, विनोद कुमार मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने. प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग व डीएसबी भोला प्रसाद ने किया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ प्रभात कुमार सिंह (प्रमुख, सांख्यिकी विभाग एवं पूर्व कुलसचिव, जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक कुमार रावाणी (प्रमुख, वाणिज्य विभाग एवं बर्सर, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज) ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है