Jamshedpur News : परसुडीह : लोको राम मंदिर से दानपेटी की चोरी

Jamshedpur News : परसुडीह थानांतर्गत लोको राम मंदिर में रखे दानपेटी की चोरी कर ली गयी. दानपेटी में कितने रुपये थे. इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.

By RAJESH SINGH | July 29, 2025 12:42 AM

Jamshedpur News :

परसुडीह थानांतर्गत लोको राम मंदिर में रखे दानपेटी की चोरी कर ली गयी. दानपेटी में कितने रुपये थे. इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. घटना शनिवार देर रात की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राम मंदिर परिसर में दानपेटी किनारे में रखा हुआ था. रविवार को जब पुजारी मंदिर खोले तो देखा कि मंदिर से दानपेटी गायब है. उन्होंने उसकी खोजबीन की. जब उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने मंदिर कमेटी को इसकी जानकारी दी. वहीं रविवार को राम मंदिर के ठीक बगल में स्थित पहाड़ी मंदिर की खिड़की का रॉड काट कर अज्ञात चोरों ने दानपेटी तोड़ कर उसमें से रुपये निकाल लिये. मंदिर कमेटी के अनुसार रॉड काटने के बाद काफी छोटा जगह प्रवेश करने के लिए बना हुआ है. ऐसे में कोई बच्चा ही उसमें प्रवेश कर सकता है. परसुडीह पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी है. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है