Para shuttler umesh vikram : एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में शिरकत करेंगे उमेश विक्रम

टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज में कार्यरत शहर के पैरा शटलर उमेश विक्रम कुमार एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे.

By NESAR AHAMAD | June 14, 2025 11:50 PM

जमशेदपुर. टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज में कार्यरत शहर के पैरा शटलर उमेश विक्रम कुमार एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. थाईलैंड के नखोन में आयोजित होने वाली इस टूर्नामेंट में उमेश विक्रम एसएल-3 वर्ग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. वह एकल व युगल दोनों वर्गों में मेडल के लिए अपना दम दिखायेंगे. विश्व नंबर वन रैंकिंग वाले उमेश विक्रम दिल्ली के सूर्यकांत के साथ युगल वर्ग में खेलेंगे. थाईलैंड रवाना होने से पूर्व उमेश विक्रम कुमार जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित टाटा स्टील बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर में कोच विवेक कुमार की देखरेख में जोरदार ट्रेनिंग कर रहे हैं. उमेश विक्रम ने हाल के दिनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टाटा स्टील स्पोर्ट्स के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी ने उमेश को शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है