Jamshedpur News : सड़क निर्माण कार्य में तेजी लायें अधिकारी : मंगल कालिंदी
Jamshedpur News : विधायक मंगल कालिंदी ने शुक्रवार को पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक सहाय समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की.
विधायक ने पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता व अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक
Jamshedpur News :
विधायक मंगल कालिंदी ने शुक्रवार को पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक सहाय समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जुगसलाई विधानसभा के विभिन्न पथों के निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली. विधायक ने खासमहल से गोविंदपुर तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य में देरी और परेशानी को दूर करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही पटमदा से रघुनाथपुर तक मुख्य सड़क के बीच में बची हुई अन्य सड़कों का निर्माण और मरम्मत जल्द करवाने को कहा. विधायक ने कहा कि जमशेदपुर प्रखंड के दलदली पंचायत के नरगा एनएच-33 से नरसिंहपुर चौक तक कुल 11 किमी होने वाले सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीण विकास विभाग की जगह पथ निर्माण विभाग से करवायें. साथ ही अन्य बचे हुए कार्यों को भी जल्द कराने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
