Jamshedpur News : बहरागोड़ा एवं गुड़ांबादा में अवैध बालू उत्खनन पर सख्ती बरतें पदाधिकारी : उपायुक्त

Jamshedpur News : जमशेदपुर स्थित समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई

By RAJESH SINGH | July 31, 2025 1:14 AM

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, एसएसपी समेत संबंधित विभाग के पदाधिकारी रहे मौजूद

Jamshedpur News :

जमशेदपुर स्थित समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में पिछले माह की कार्रवाई की समीक्षा की गयी. जानकारी दी गयी कि 28 छापेमारी में 25 वाहन व 921 टन खनिज जब्त किये गये, 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई और सात लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. उपायुक्त ने इसे अपर्याप्त बताते हुए बहरागोड़ा और गुड़ांबादा अंचल में अवैध बालू उत्खनन व परिवहन पर विशेष सख्ती बरतने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाये. अवैध ईंट भट्ठों और क्रशर संचालकों पर भी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. उन्होंने बाल श्रमिकों की रोकथाम, बंद पड़ी खदानों की सतत निगरानी और सभी औद्योगिक इकाइयों की नियमित ऑडिट पर जोर दिया. बैठक में एसएसपी पीयूष पांडेय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है