Jamshedpur News : एमजीएम के नये अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट नहीं, वार्ड शिफ्ट करने में परेशानी

Jamshedpur News : डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में ओपीडी का संचालन किया जा रहा है

By RAJESH SINGH | April 28, 2025 1:31 AM

Jamshedpur News :

डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में ओपीडी का संचालन किया जा रहा है, लेकिन उसमें सही से पानी व ऑक्सीजन की सुविधा नहीं होने के कारण वार्ड को शिफ्ट करने में काफी परेशानी हो रही है. अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए निविदा निकाली गयी है. वहीं साकची स्थित पुराने एमजीएम अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. उसमें से एक प्लांट को नये अस्पताल में शिफ्ट करने की योजना बनायी जा रही है, ताकि नये अस्पताल में वार्ड को शिफ्ट किया जा सके. ज्ञात हो कि पुराने अस्पताल को नये अस्पताल में शिफ्ट करने के बाद पुराने अस्पताल की बिल्डिंग को तोड़कर नयी बिल्डिंग बनाने की योजना है. लेकिन वार्ड इसी अस्पताल में है, इस कारण काम करने में काफी परेशानी हो रही है. साथ ही मरीजों को भी परेशानी हो रही है. जांच के लिए नये अस्पताल जाना पड़ता है, वहीं ऑपरेशन, एक्स-रे और भर्ती होने के लिए पुराने अस्पताल में जाना पड़ता है. एक ही जगह पर सब होने से इन समस्याओं से छुटकारा मिल जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है