night run at jamshedpur: शहर में पहली बार हुआ नाईट रन, 320 प्रतिभागी हुए शामिल

जमशेदपुर. शहर में पहली बार रविवार को नाईट रन का आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | July 19, 2025 11:44 PM

जमशेदपुर. शहर में पहली बार रविवार को नाईट रन का आयोजन किया गया. एक्टिव फॉरएवर और स्ट्राइडर्स की ओर से आयोजित इस दौड़ में कुल 320 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस अनोखे रन का थीम ग्लो टूगेदर, गो टूगेदर है. दौड़ की शुरुआत रात 11 बजे से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सामने हुई. तय रूट से गुजरते हुए फिर जेआरडी के पास आकर समाप्त होगी. दौड़ में दो पांच किलोमीटर और दस किलोमीटर दूरी तक की स्पर्धाएं हुई. जिसको धावकों ने बखूबी पूरा किया. इसमें दस वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के प्रतिभागी शामिल हुए. महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रतिभागियों को टी-शर्ट, ई सर्टिफिकेट, प्राउड फिनिशर्स मेडल दिया गया. मौके पर सुशांतो व चंदन कुमार व अन्य लोग मौजूद थे. दौड़ देर रात डेढ़ बजे तक चला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है