Jamshedpur news. वीएम वेयरहाउस का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ राज्यस्तरीय नोडल पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद

By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 15, 2025 6:10 PM

Jamshedpur news.

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कीताडीह स्थित इवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान इवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के सुरक्षित रखरखाव, सुरक्षा प्रबंध, सीसीटीवी निगरानी और रिकॉर्ड संधारण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं अद्यतन, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप में संचालित हों. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की नियमित जांच, रिपोर्टिंग प्रक्रिया और पारदर्शिता बनाये रखने पर विशेष बल दिया. निरीक्षण के दौरान राज्यस्तरीय नोडल पदाधिकारी इवीए-वीवीपैट सह उप सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग देवदास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है