Ncc amit kps kadma: रिफ्रेशर कोर्स एनसीसी ट्रेनिंग में शहर के अमित को मिला दूसरा स्थान

जमशेदपुर. केपीएस कदमा के खेल शिक्षक अमित कुमार को एनसीसी के रिफ्रेशर कोर्स में पूरे भारत में दूसरा स्थान हासिल हुआ है.

By NESAR AHAMAD | July 8, 2025 11:47 PM

जमशेदपुर. केपीएस कदमा के खेल शिक्षक अमित कुमार को एनसीसी के रिफ्रेशर कोर्स में पूरे भारत में दूसरा स्थान हासिल हुआ है. भुइंयाडीह के रहने वाले अमित कुमार ने सेकेंड स्टार हासिल किया. कैंप कमांटेंट मेजर जनरल उपकार चंद्र ने अमित को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र दिया. अमित 37 झारखंड बटालियन के पहले कैडेट है जिन्होंने ऑल इंडिया लेवल के किसी ट्रेनिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है. इस रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन एनसीसी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, नागपुर में 9 जून से लेकर आठ जुलाई तक आयोजित किया गया था. इस कोर्स में पूरे भारत से कुल 600 एनसीसी कैडेट ने हिस्सा लिया था. अमित एक शानदार बास्केटबॉल कोच भी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है