national u19 chess tournament at sraikela : सरायकेला को मिली अंडर-19 नेशनल शतरंज प्रतियोगिता की मेजबानी

ऑल इंडिया चेस फेडरेशन ने सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन को 54वीं बालक राष्ट्रीय और 39वीं बालिका अंडर-19 जूनियर शतरंज प्रतियोगिता की मेजबानी सौंपी है.

By NESAR AHAMAD | July 22, 2025 11:09 PM

जमशेदपुर. ऑल इंडिया चेस फेडरेशन ने सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन को 54वीं बालक राष्ट्रीय और 39वीं बालिका अंडर-19 जूनियर शतरंज प्रतियोगिता की मेजबानी सौंपी है. यह प्रतियोगिता एनएच-33 स्थित वेब इंटरनेशनल में 8-16 अक्टूबर तक होगा. इस प्रतियोगिता में कुल दस लाख रुपये की इमामी राशि दांव पर होगी. प्रतियोगिता के विजेता बालक व बालिका खिलाड़ी को एक-एक लाख रुपये, उपविजेता को 72-72 हजार, तीसरे स्थान रहने वाले को 60-60 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 48-48 हजार व पांचवें स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 40-40 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा. प्रतियोगिता के टॉप-20 बालक-बालिका खिलाड़ी को नकद पुरस्कार से नवाजा जायेगा. ऑल झारखंड स्टेट शतरंज एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाली इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए समान्य इंट्री फीस दो हजार रुपये व स्पेशल इंट्री फीस 7500 रुपये रखी गयी है. इस प्रतियोगिता में देश भर के लगभग 200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है