national shooter honored at delhi: शहर के अंतरराष्ट्रीय शूटर शीर्ष आदित्य को दिल्ली में मिला सम्मान

जमशेदपुर के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय शूटर शीर्ष आदित्य को दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में सम्मानित किया गया.

By NESAR AHAMAD | June 3, 2025 10:01 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय शूटर शीर्ष आदित्य को दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली में सम्मानित किया गया. कॉलेज प्रांगण में आयोजित रात्रि भोज सह स्पोर्ट्स सम्मान समारोह में शीर्ष आदित्य को कॉलेज के प्राचार्य जॉन वर्गीज ने सर्टिफिकेट व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. उनको यह सम्मान कॉलेज की ओर से शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए दिया गया है. लोयोला स्कूल के पूर्व छात्र सोनारी के रहने वाले शीर्ष फिलहाल स्टीफेंस कॉलेज से बी कॉम कर रहे हैं. पिछले वर्ष उन्होंने शॉटन नेशनल चैंपियनशिप में शिरकत करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. पूर्वी क्षेत्र के एक मात्र शूटर है जो शॉटगन इवेंट में शूटिंग करते हैं. 2025 नेशनल गेम्स उन्होंने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है