Namda centre krate tournament : नामदा सेंटर में कराटे टूर्नामेंट आयोजित

जमशेदपुर. नामदा कम्युनिटी सेंटर में द्वितीय इंटरा सेंटर कराटे टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें कुल 70 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

By NESAR AHAMAD | August 24, 2025 7:29 PM

जमशेदपुर. नामदा कम्युनिटी सेंटर में द्वितीय इंटरा सेंटर कराटे टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें कुल 70 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. उद्घाटन के मौकै पर मुख्य अतिथि के रूप में गुरविंदर कौर मौजूद थी. समापन समारोह के मुख्य अतिथि रिंकी कौर, शिहान डॉ प्रदीप सिंह सग्गू, आशीष प्रसाद, धमेंद्र कुमार, विवेक सिंह व धमेंद्र कुमार मौजूद थे. कुमिते वर्ग में रावलिन कौर, शनाया मंडल, सहजदीप कौर, अध्ययन शर्मा, हरमन सिंह, पी कुमार, अंशिका मिश्रा, परी कौर, पूर्वी गुप्ता, आदित्य उपाध्याय, तन्मय ने पदक जीते. काता वर्ग में सपना नाथ, प्रियंका कुमारी, सृष्टि गुप्ता, श्रुति कुमारी सिंह, अनन्या वर्णवाल, अनन्या यादव, सुष्मा हांसदा, सोनाली हांसदा, अंजली महतो, प्रेम साई, योगित चंद चौधरी, ओम साई, अमन पूर्ति, अंशु शर्मा, हर्षित निषाद, अंशिका मिश्रा, दीक्षा तिवारी, सृष्टि कुमारी, आकाश कुमार, गुरमन सिंह, तनय कुशवाहा ने पदक हासिल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है