Jamshedpur news. मिसेस केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज ने साहित्य कला फाउंडेशन के साथ किया एमओयू

इस साझेदारी का उद्देश्य शिक्षा, कला और संस्कृति में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना

By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 24, 2025 9:31 PM

Jamshedpur news.

मिसेस केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज और साहित्य कला फाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ. इस साझेदारी का उद्देश्य शिक्षा, कला और संस्कृति में सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना है. मिसेस केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह आयोजित किया गया, जिसमें दोनों संस्थानों के संकाय सदस्य, छात्र व अन्य शामिल हुए. इस साझेदारी के माध्यम से मिसेस केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज और साहित्य कला फाउंडेशन जमशेदपुर शैक्षणिक उत्कृष्टता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देना चाहते हैं. मिसेस केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज की प्रिंसिपल डाॅ मीता जाखनवाल ने कहा कि यह साझेदारी कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों के लिए नये रास्ते खोलेगी. इससे शैक्षणिक वातावरण को समृद्ध बनाया जायेगा, साथ ही इससे रचनात्मकता को भी बढ़ावा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है