Mohamddan sporting player’s felicitated on wednesday: मोहम्मडन स्पोर्टिंग के खिलाड़ी हुए सम्मानित

जमशेदपुर. मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी के लिए सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को मोहम्मडन लेन, साकची में किया गया.

By NESAR AHAMAD | November 26, 2025 8:35 PM

जमशेदपुर. मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी के लिए सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को मोहम्मडन लेन, साकची में किया गया. सम्मान समारोह के दौरान जेएसए ए डिवीजन लीग का खिताब जीतने वाली मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच डॉ हसन इमाम मलिक मौजूद थे. उन्होंने बारी-बारी से खिलाड़ियों को सम्मानित किया. मौके विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रैक सूट प्रदान की गयी. मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष रियाज शरीफ ने सभी खिलाड़ियों को क्लब से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शहर में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की स्थापना 1932 में की गयी थी. मौके पर क्लब के सचिव हफीजुद्दीन, खालिद इकबाल, सैयद कलीम व अन्य लोग मौजूद रहे. मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब शहर में उन गिने चुने फुटबॉल क्लब में से एक है. जिसका खुद का क्लब हाउस, साकची मोहम्मडन लेन में स्थित है. मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की टीम अगले वर्ष से जेएसए सुपर डिवीजन लीग में खेलती हुई नजर आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है