Jamshedpur news. रांची कांटा टोली में बस में जुस्कोकर्मी से मोबाइल छिनतई, बिष्टुपुर में जीरो प्राथमिकी दर्ज

अरुण कुमार सिंह बस से जमशेदपुर पहुंचने के बाद मामले की लिखित शिकायत बिष्टुपुर थाना में की

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 27, 2025 6:33 PM

Jamshedpur news.

बिष्टुपुर पी रोड निवासी व सेवानिवृत्त जुस्को के फोरमैन अरुण कुमार सिंह से रांची के कांटा टोली स्थित बस में बदमाश ने मोबाइल की छिनतई कर ली. छिनतई करने के बाद वह फरार हो गया. घटना 25 मई की शाम करीब चार बजे की है. अरुण कुमार सिंह बस से जमशेदपुर पहुंचने के बाद मामले की लिखित शिकायत बिष्टुपुर थाना में की. बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने अरुण कुमार सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ जीरो एफआइआर दर्ज की है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे रांची लोअर बाजार थाना की पुलिस को भेज दिया गया है. मामले की जांच लोअर बाजार थाना की पुलिस करेगी. क्या है जीरो प्राथमिकीजीरो प्राथमिकी के तहत व्यक्ति किसी भी थाना में अपना आवेदन दे सकता है. पुलिस उक्त आवेदन के आधार पर जीरो प्राथमिकी दर्ज कर घटनास्थल से संबंधित थाना को प्राथमिकी भेज देगी. उक्त केस की जांच घटनास्थल से संबंधित थाना की पुलिस करेगी. शहर से बाहर किसी स्थल पर अगर आपके साथ कोई हादसा होता है, तो आप घर पहुंचकर स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर जीरो प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है