Jamshedpur news. गतिविधियों को गति देने के लिए मंत्री ने सीजीपीसी को रांची आमंत्रित किया : भगवान सिंह

सीजीपीसी लंबे समय से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए काम कर रही

By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 24, 2025 8:46 PM

Jamshedpur news.

झारखंड सरकार के पर्यटन, खेल-कूद, कला-संस्कृति और युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार से गुरुवार को जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्टेडियम में डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के दौरान सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के प्रधान भगवान सिंह ने मुलाकात की. इस दौरान भगवान सिंह ने मंत्री को सीजीपीसी द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक विकास के क्षेत्र में संचालित महत्वाकांक्षी परियोजनाओं से अवगत कराया. मंत्री ने इन कार्यों की सराहना करते हुए सीजीपीसी को इन योजनाओं को और गति देने के लिए रांची में विस्तृत चर्चा के लिए आमंत्रित किया. भगवान सिंह ने मंत्री को बताया कि सीजीपीसी लंबे समय से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए काम कर रही है. इनमें स्कूलों और शिक्षण संस्थानों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, साथ ही स्वास्थ्य शिविरों और चिकित्सा सुविधाओं के जरिए जरूरतमंदों की मदद करना शामिल है. मंत्री सुदिव्य कुमार ने सीजीपीसी को रांची में एक औपचारिक बैठक के लिए आमंत्रित किया, ताकि इन परियोजनाओं को और व्यापक स्तर पर गति प्रदान करने पर विचार-विमर्श किया जा सके. मुलाकात के दौरान जसवंत सिंह जस्सू, सुखदेव सिंह बिट्टू और सरबजीत सिंह ग्रेवाल भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है