Jamshedpur News : एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने किया इमरजेंसी का निरीक्षण, गायब मिले वरीय चिकित्सक

Jamshedpur News : एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने बुधवार को एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया.

By RAJESH SINGH | November 13, 2025 12:45 AM

ड्यूटी से गायब चिकित्सकों पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश

ब्लड बैंक में भी नहीं थे कोई डॉक्टर, प्राचार्य हुए नाराज

Jamshedpur News :

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा ने बुधवार को एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी सहित कई विभागों में डॉक्टर नहीं थे. सबसे पहले इमरजेंसी पहुंचे, वहां मरीजों की भीड़ थी, लेकिन कोई भी सीनियर डॉक्टर नहीं थे. नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने सर्जरी और मेडिसिन विभागाध्यक्षों को फोन कर ड्यूटी से गायब चिकित्सकों की सूची तैयार और कार्रवाई करने को कहा. इमरजेंसी में फिजिशियन व सर्जन का होना जरूरी है. फोन करने के बाद फिजिशियन पहुंचे, लेकिन कोई सर्जन नहीं आया. वहीं, अस्पताल के ब्लड बैंक में भी कोई चिकित्सक मौजूद नहीं थे. बिना सूचना ड्यूटी से गायब चिकित्सकों पर प्राचार्य नाराज हुए. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में इमरजेंसी से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि शाम में सीनियर डॉक्टर नहीं रहते हैं. जांच के दौरान भी कोई सीनियर डॉक्टर नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में कई गंभीर केस आते हैं. इसे इंटर्न और जूनियर चिकित्सकों के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि कई बार मरीजों व उनके परिजनों के द्वारा डाक्टरों की अनुपस्थिति पर हंगामा किया जा चुका है. नये अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज देने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है. उपायुक्त स्वयं अस्पताल की समीक्षा कर चुके हैं, लेकिन डॉक्टरों की ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले उपायुक्त के निरीक्षण में भी कई डॉक्टर नहीं मिले थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है