Jamshedpur News : एमजीएम : कर्मचारियों के फ्लैट में रहेंगे एमबीबीएस छात्र

Jamshedpur News : एमजीएम कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे मेडिकल छात्रों को हॉस्टल आवंटन की तैयारी कर शुरू कर दी गयी है.

By RAJESH SINGH | November 8, 2025 1:12 AM

हॉस्टल देने की तैयारी शुरू, छात्रों को जमा करना होगा पासपोर्ट साइज फोटो व आधार कार्ड

Jamshedpur News :

एमजीएम कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे मेडिकल छात्रों को हॉस्टल आवंटन की तैयारी कर शुरू कर दी गयी है. प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज परिसर के पीछे बने कर्मचारियों के फ्लैट में एमबीबीएस के छात्रों को रखा जायेगा. अब छात्रों को हॉस्टल में रहने के लिए एक पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है. यह दस्तावेज कॉलेज के ऑफिस में जमा रहेगा. ज्ञात हो कि गुरुवार को हॉस्टल की मांग को लेकर 115 पीजी छात्रों ने प्राचार्य डॉ डी हांसदा का करीब चार घंटे तक घेराव किया था. छात्रों का कहना था कि पिछले छह महीनों से लगातार मांग के बावजूद कॉलेज प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार का कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. इससे छात्र-छात्राओं को बाहर रहना पड़ रहा है और सुरक्षा व खर्च दोनों की समस्या बनी हुई है. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. गणेश श्रीवास्तव ने बताया कि कॉलेज प्रशासन को छह महीने से पत्र भेजे जा रहे थे, लेकिन कोई जवाब नहीं आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है