Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल : किस विभाग के पास कितने कमरे, हो रही जांच
Jamshedpur News : डिमना रोड स्थित नये एमजीएम अस्पताल में नियमों के अनुसार रूम का आवंटन नहीं हुआ है.
कुछ विभागों को अधिक रूम मिल गये हैं, जबकि कुछ के पास एक भी रूम नहीं
Jamshedpur News :
डिमना रोड स्थित नये एमजीएम अस्पताल में नियमों के अनुसार रूम का आवंटन नहीं हुआ है. इसके कारण कुछ विभागों को अधिक रूम मिल गये हैं, जबकि कुछ के पास एक भी रूम नहीं है. इसको लेकर मंगलवार को एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर के मंधान ने कर्मचारियों की पांच टीम बनायी है. कर्मियों को कमरों के आवंटन से संंबंधित लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है. जिसमें बताया गया कि किस विभाग के पास कितने रूम हैं. उसमें कितने का उपयोग हो रहा है और कितने में ताला लगा है, इसकी जानकारी लेकर लिस्ट तैयार करें. अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में किये गये जांच के दौरान पाया गया था कि कई ऐसे विभाग हैं, जिसमें तीन से चार कमरे में एक ही विभाग का ओपीडी चलाया जा रहा है. जबकि एक यूनिट का ओपीडी एक ही कमरे में चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि रूम की कमी के कारण आज तक फिजियोथेरेपी विभाग को कमरा नहीं दिया जा सका है. जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि ऑर्थो विभाग के साथ फिजियोथेरेपी विभाग का होना जरूरी है. अस्पताल में फिजियोथेरेपी विभाग बंद होने के कारण मरीजों को बाहर फिजियोथेरेपी कराना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
