Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल : नोडल ऑफिसर के निरीक्षण में समय पर कई विभाग में नहीं मिले डॉक्टर व कर्मचारी

एमजीएम अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने के लिए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रबंधन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

By RAJESH SINGH | September 10, 2025 1:14 AM

Jamshedpur News :

एमजीएम अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने के लिए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रबंधन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे नेशनल एजुकेशन प्रोजेक्ट के डायरेक्टर व एमजीएम अस्पताल के नोडल ऑफिसर संतोष गर्ग ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ओपीडी व इमरजेंसी में चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, परिसर की साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, एक्स रे विभाग, ऑर्थोपेडिक्स विभाग, एंबुलेंस संचालन, पार्किंग सुविधा आदि की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान पाया कि कई विभाग में डॉक्टर व कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचे थे. इस पर उन्होंने अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. जुझार माझी को ओपीडी के ससमय संचालन एवं चिकित्सकों और पारामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा साप्ताहिक रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में जमा करने को कहा. इसके साथ ही अस्पताल परिसर में नियमित साफ-सफाई, चिकित्सीय उपकरणों का समुचित उपयोग, स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी का निर्देश दिया. इस दौरान अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके मंधान तथा सीओ मानगो ब्रजेश श्रीवास्तव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है