Jamshedpur News : एमजीएम : समय पर नहीं आने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई

Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आर.के. मंधान ने मंगलवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में नवनिर्मित अस्पताल का निरीक्षण किया.

By RAJESH SINGH | May 28, 2025 1:14 AM

एमजीएम अधीक्षक ने नये अस्पताल के ओपीडी का किया निरीक्षण

Jamshedpur News :

एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आर.के. मंधान ने मंगलवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में नवनिर्मित अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने ओपीडी सेवाओं, वार्डों में बेड की व्यवस्था और ऑपरेशन थियेटर की स्थिति की समीक्षा की.

अधीक्षक ने बताया कि पिछले दिनों जानकारी मिली थी कि मेडिसिन सहित अन्य विभाग के ओपीडी में समय पर डॉक्टर नहीं आ रहे हैं, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. इसको देखते हुए ओपीडी का निरीक्षण किया. इसके साथ ही सभी विभाग के एचओडी को कहा कि अगर किसी भी विभाग के ओपीडी में समय पर डॉक्टर नहीं आते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है