Jamshedpur news. डिजिटल मार्केटिंग पर मेटा की कार्यशाला 15 को

सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित कार्यशाला का मिलेगा व्यापारियों की व्यापक लाभ : सोंथालिया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 13, 2025 9:50 PM

Jamshedpur news.

व्यापारियों की अग्रणी प्रतिनिधि संस्था अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) ने पारंपरिक व्यापारियों को डिजिटल युग में सशक्त बनाने के लिए एक नयी पहल की है. इस दिशा में एक कदम उठाते हुए कैट ने विश्व प्रसिद्ध सोशल मीडिया कंपनी मेटा के साथ रणनीतिक साझेदारी की है. इस साझेदारी का उद्देश्य व्यापारियों और उनके वितरकों को डिजिटल कौशल से सशक्त बनाना और पारंपरिक विपणन को डिजिटल मार्केटिंग में रूपांतरित करना है. इस अभियान के अंतर्गत देश के विभिन्न शहरों में कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं, जिनसे कई सफल व्यापारिक कहानियां सामने आयी हैं. इसी शृंखला में मेटा द्वारा जमशेदपुर में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. कैट के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेश सोंथालिया ने बताया कि उन्हें विश्वास है कि यह कार्यक्रम जमशेदपुर के व्यापारियों के लिए डिजिटल कौशल का एक सशक्त माध्यम बनेगा और उन्हें प्रतिस्पर्धी बाजार में नये अवसर प्रदान करेगा. कार्यशाला का आयोजन बिष्टुपुर स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस में मंगलवार की शाम पांच बजे से किया जायेगा. इस कार्यशाला में लघु उद्योग भारती और जमशेदपुर वितरक संघ को संयुक्त रूप से भागीदारी का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मेटा के अधिकारी इसमें शामिल होने दिल्ली से जमशेदपुर आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है