Mental Well-being Session at Tata Football Academy : नवोदित फुटबॉलरों ने जाना मानसिक स्वास्थ्य का महत्व

टीएफए में शनिवार को अंडर-10 आयु वर्ग के नवोदित फुटबॉलरों के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर आधिकारित एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | November 8, 2025 8:16 PM

जमशेदपुर. टाटा फुटबॉल एकेडमी (टीएफए) में शनिवार को अंडर-10 आयु वर्ग के नवोदित फुटबॉलरों के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर आधिकारित एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें जेएफसी द्वारा चुने गये फुटबॉलरों को शिरकत होने का मौका मिला. वर्कशॉप में फुटबॉलरों को गेम के प्रेशर को समझने, मजेदार तरीके से खेल को सीखने की आदतें विकसित करने और उनकी ओवरऑल साइकोलॉजिकल को मजबूत से सबंधित कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये गये. इस वर्कशॉप में नवोदित फुटबॉलर कंपीटिशन के दौरान अपना मनोबल और आत्मविश्वास को भी कैसे बढ़ाये इसकी भी जानकारी दी गयी. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के ग्रारूट हेड कुंदन चंद्रा ने कहा कि इस स्टेज पर हमारा फोकस सिर्फ टेक्निकल काबिलियत को बेहतर बनाने पर ही नहीं, बल्कि एक हेल्दी सोच बनाने पर भी है. ये सेशन हमारे युवा खिलाड़ियों को सशक्त बनाने, उन्हें गेम का आनंद लेने और भविष्य में सच्चे प्रोफेशनल खिलाड़ी बनने में मदद करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है