Jamshedpur news. यूसिल के विस्थापित व प्रभावित परिवार अपनी समस्याओं को लेकर डीसी से मिले

रोजगार और पुनर्वास का लाभ नहीं मिलने से विस्थापित व प्रभावित परिवार झेल रहे गंभीर समस्या : ग्रामसभा

By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 11, 2025 8:19 PM

Jamshedpur news.

केरुवाडुंगरी पंचायत के अंतर्गत तालसा ग्राम के यूसिल विस्थापित व प्रभावित परिवार अपनी विभिन्न समस्याओं का समाधान के लिए पंचायत के मुखिया कान्हू मुर्मू एवं तालसा माझी बाबा दुर्गाचरण मुर्मू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त से मिला. सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि 1984-85 एवं 2010-11 में यूसिल प्रबंधन द्वारा अधिग्रहित भूमि से विस्थापित परिवारों की लंबित समस्याओं को तत्काल हल किया जाये. ग्रामवासियों ने बताया कि वर्षों से रोजगार और पुनर्वास का उचित प्रबंध नहीं होने से प्रभावित परिवारों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन से ग्रामसभा स्तर पर वार्ता कर उचित पहल कर समस्याओं के समाधान की मांग रखी. उपायुक्त ने प्रतिनिधियों को समस्या के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया. ग्राम सभा ने जिला प्रशासन से पुनर्वास प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए सहयोग की मांग किया. प्रतिनिधिमंडल मुखिया कान्हू मुर्मू, तालसा माझी बाबा दुर्गाचरण मुर्मू, टीएसएफ फेलो सिदलाल टुडू, आदिवासी नव युवक क्लब के अध्यक्ष साहेबराम मुर्मू, कुशल हांसदा, डोमन सोरेन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है