Match commissioner vinod singh: शहर के विनोद सिंह बंगाल के मैच कमिश्नरों को दिया प्रशिक्षण

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) ने भारतीय फुटबॉल संघ, पश्चिम बंगाल (आइएफए) के सहयोग से राज्य स्तर पर फुटबॉल प्रशासन

By NESAR AHAMAD | June 12, 2025 8:45 PM

जमशेदपुर. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) ने भारतीय फुटबॉल संघ, पश्चिम बंगाल (आइएफए) के सहयोग से राज्य स्तर पर फुटबॉल प्रशासन और संचालन को मजबूत करने के लिए कोलकाता में तीन दिवसीय मैच कमिश्नर सेमिनार का आयोजन किया गया है. सेमिनार का नेतृत्व मुख्य प्रशिक्षक के रूप में फीफा के पूर्व रेफरी विनोद के सिंह (झारखंड) ने किया. जमशेदपुर के विनोद सिंह ने 26 स्थानीय मैच कमिश्नरों को मैच के सफल संचालन व अन्य जानकारी प्रदान की. इस सेमीनार में थ्योरिकल, प्रैक्टिकल प्रशिक्षण शामिल था. इस दौरान रेफरियों का लिखित परीक्षा भी हुआ. विनोद सिंह ने प्रतियोगिताओं में मैच संचालन और अंपायरिंग के मानकों को ऊपर उठाने की विस्तरित जानकारी प्रदान की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है