master athletics sk tomar: मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन की बैठक में एसके तोमर हुए शामिल

जमशेदपुर. बेंगलुरु में सात जून को मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एमएएफआइ) की बैठक संपन्न हुई.

By NESAR AHAMAD | June 8, 2025 10:10 PM

जमशेदपुर. बेंगलुरु में सात जून को मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एमएएफआइ) की बैठक संपन्न हुई. इस मैच में मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव एसके तोमर ने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने बैठक में झारखंड का पक्ष रखा. साथ ही उन्होंने बताया कि झारखंड में मास्टर एथलीटों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इंटरनेशनल स्तर भी झारखंड के खिलाड़ी पदक जीत रहे हैं. इस बैठक में 28 राज्य के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता मार्स्ट्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव डेविड प्रेमनाथ ने की. बैठक में 4-9 जून को चेन्नई में आयोजित होने वाली 23वीं एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारियों पर चर्चा की गयी. भारत को इतनी बड़ी आयोजन मिलने में मार्स्ट्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष विजय सिंह ने अपनी शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है